रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एक्सपर्ट एपल के एआई फीचर्स को और भी उन्नत बनाने के लिए काम करेंगे। iPhone निर्माता ने 2018 से अब तक Google से कम से कम 36 AI एक्सपर्ट को हायर किया है। एपल की पहली एआई टीम कैलिफॉर्निया और सिएटल से संचालित होती है। कंपनी ने हाल ही में AI पर काम करने के लिए ज्यूरिख स्विटजरलैंड में अपने दफ्तर का विस्तार किया है।

टेक दिग्गज एपल AI फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी अपने iOS 18 अपडेट और iPhone 16 सीरीज में जेनरेटिव एआई फीचर्स की पेशकश करेगी। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने गूगल के करीब दर्जनभर एआई एक्सपर्ट्स को हायर किया है। एपल ने इन्हें सीक्रेटिव यूरोपियन लेबोरेटरी में काम करने के मकसद से नौकरी दी है।

Apple ने हायर किए AI एक्सपर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एक्सपर्ट एपल के एआई फीचर्स को और भी उन्नत बनाने के लिए काम करेंगे। iPhone निर्माता ने 2018 से अब तक Google से कम से कम 36 AI एक्सपर्ट को हायर किया है। एपल की पहली एआई टीम कैलिफॉर्निया और सिएटल से संचालित होती है। कंपनी ने हाल ही में AI पर काम करने के लिए ज्यूरिख स्विटजरलैंड में अपने दफ्तर का विस्तार किया है।

AI फीचर्स पर कर रहे काम

रिपोर्ट के अनुसार, लैब में काम करने वाले कर्मचारी एपल के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम कर रहे हैं। इनका मकसद यूजर्स की क्वेरी का जवाब देने के लिए ऑडियो और वीडियो दोनों ही फॉर्मेट में एक शक्तिशाली एआई टूल बनाना है। एपल सिरी में मिले कई नए फीचर्स भी इसी लैब में किए गए काम का नतीजा हैं।