रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 26 अप्रैल 2024 को realme C65 5G लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल इसी दिन शाम को लाइव हुई थी। ऐसे में बहुत से यूजर्स इस फोन की खरीदारी कम दाम में करने से चूक गए। भारतीय ग्राहकों के लिए एक बार फिर से realme C65 5G की सेल लाइव हो रही है।
रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में realme C65 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है।
हालांकि, पहली सेल में यह फोन 10 हजार रुपये से कम में ऑफर किया जा रहा था। फोन लॉन्च होने वाले दिन ही इसकी पहली सेल लाइव हुई थी।
ऐसे में अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम में रियलमी का न्यूली लॉन्च फोन नहीं खरीद पाए हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। इस फोन की सेल दोबारा लाइव हो रही है।
कब लाइव हो रही है फोन की सेल
realme C65 5G की नेक्स्ट सेल आज ही लाइव हो रही है। हालांकि, इस फोन की सेल एक ऐसे समय पर रखी गई है जब अधिकतर लोग सो रहे होंगे। जी हां, फोन की सेल आधी रात को लाइव होगी।
कंपनी का यह फाेन सेल में आज आधी रात 12 बजे खरीदा जा सकेगा। रात 12 बजे फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।
realme C65 5G की कीमत और डिस्काउंट
realme C65 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश करती है-
- 4GB+64GB वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- 4GB+128GB वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- 6GB+64GB वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
डिस्काउंट की बात करें तो फोन के बेस और मिडिल वेरिएंट को सेल में 500 रुपये कम में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं, टॉप वेरिएंट की बात करें तो इस मॉडल पर 1000 रुपये की छूट ली जा सकती है।