साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर करती है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब Hybrid Cars को लाने की तैयारी कर रही है। हुंडई की ओर से कब तक हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को पेश किया जा सकता है। किन कारों में सबसे पहले इस तकनीक को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai की ओर से जल्‍द ही Hybrid तकनीक वाली कारों को लाने की तैयारी की जा रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मारुति और टोयोटा को कड़ी चुनौती देने के लिए हुंडई की ओर से कब तक हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को पेश किया जा सकता है।

Hyundai लाएगी Hybrid Cars

हुंडई की ओर से भी हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के कार्यकारी अध्‍यक्ष यूइसुन चुंग ने भारतीय कर्मचारियों से कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के सा‍थ ही हाइब्रिड तकनीक वाली कारें भी पोर्टफोलियो का अहम हिस्‍सा होंगी।

दुनियाभर में बढ़ रही मांग

भारत के साथ ही दुनियाभर के कई देशों में हाइब्रिड तकनीक वाली कारों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए हुंडई भी इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही अपने पोर्टफोलियो में हाइब्रिड तकनीक वाली कारों को लाने के प्रति गंभीर है। यह योजना कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की योजना से अलग है।

वित्‍त वर्ष 2023 में रही हाइब्रिड वाहनों की मांग

बीते वित्‍त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में भी हाइब्रिड तकनीक वाले वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हुई। देशभर में करीब 85 से 90 हजार के आस-पास इस तकनीक वाली कारों की बिक्री हुई। जो कुल बिक्री का दो फीसदी है। वहीं कुछ और कारों को इस साल में लाने की तैयारी की जा रही है।