मीडियाटेक अपने यूजर्स के लिए एक नया चिपसेट लाने जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Dimensity 9300 Plus चिपसेट को लाया जा रहा है। कंपनी इस नए फ्लैगशिप चिपसेट को MediaTek Dimensity Developer Conference (MDDC 2024) इवेंट में पेश करेगी। MediaTek Dimensity Developer Conference (MDDC) इवेंट 7 मई को चीन में होने जा रहा है। बता दें नया चिपसेट Dimensity 9300 SoC का सक्सेसर होगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मीडियाटेक अपने यूजर्स के लिए एक नया चिपसेट लाने जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Dimensity 9300 Plus चिपसेट को लाया जा रहा है। कंपनी इस नए फ्लैगशिप चिपसेट को MediaTek Dimensity Developer Conference (MDDC 2024) इवेंट में पेश करेगी।

कब लॉन्च होगा Dimensity 9300 Plus चिपसेट 

MediaTek Dimensity Developer Conference (MDDC) इवेंट 7 मई को चीन में होने जा रहा है। कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 SoC के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है।

मालूम हो कि मीडियाटेक ने बीते साल नवंबर में ही Dimensity 9300 चिपसेट को पेश किया था। कंपनी का नया चिपसेट पेश होने के साथ ही इस चिपसेट से लैस फोन को भी जल्द लाए जाने का एलान हो सकता है।

किन खूबियों के साथ आ सकता है चिपसेट (संभावित)

मीडियाटेक ने नए चिपसेट Dimensity 9300 Plus के स्पेक्स को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारियां नहीं दी हैं।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 का ओवरलॉक्ड वर्जन होगा। नया चिपसेट 3.4GHz पर काम करने वाले 1 x Cortex-X4 core, 2.85GHz पर ऑपरेट होने वाले 3 x Cortex-X4 cores और 2.0GHz पर रन होने वाले 4 x Cortex-A720 cores के साथ लाया जा सकता है।

नया चिपसेट Immortalis-G720 MC12 GPU के साथ लाया जा सकता है। Dimensity 9300 Plus बहुत हद तक D9300 चिप जैसा हो सकता है।

किस फोन में मिलेगा नया चिपसेट

दरअसल, चिपसेट के लॉन्च होने के बाद ही स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आएगी। हालांकि, चीन में अगले महीने Vivo X100s और x100s Pro लॉन्च होने जा रहे हैं।

इसी के साथ माना जा रहा है कि वीवो के नए फोन पहले फोन हो सकते हैं जो Dimensity 9300 Plus चिपसेट से लैस हो सकते हैं।