जनपद आजमगढ़ में,लोकसभा सीट से एक दाखिल किया नामांकन। मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में, लोकसभा चुनाव के लिए।बीते दिन सोमवार को कड़ी सुरक्षा में, नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में, पहले दिन एक नामांकन हुआ। पर्चा खरीदने के लिए, दस दलों के साथ ही तेरह निर्दलीय दावेदार पहुंचे। समाजवादी पार्टी ने चार सीट, भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीट व आम जनता पार्टी सोशलिस्ट ने तीन सीट पर परचा खरीदा। जबकि पांच दावेदारों ने दो-दो सीट और 15 दावेदारों ने एक-एक सीट में, परचा खरीदा। कलेक्ट्रेट परिसर में, पुलिस ने दावेदारों के अलावा किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया। गांधी चौराहा से अग्रसेन चौराहा तक, वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया। आम लोगों को भी दूसरे रास्तों से गुजरना पड़ा। सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट में, नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीएवी डिग्री कॉलेज चौराहा के अलावा बाबू विश्राम राय चौराहे के पास बैरियर लगाकर आवागमन पूरी तरह ठप रखा गया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर गहन तलाशी के बाद ही दावेदारों को प्रवेश दिया गया। हालांकि अन्य लोगों को कलेक्ट्रेट में, प्रवेश नहीं मिला। दोपहर तीन बजे तक 23 दावेदारों ने 35 नामांकन पत्र खरीदे। पहले दिन सिर्फ एक नामांकन जनराज्य पार्टी से पारस यादव निवासी सलेमपुर पोस्ट सुल्तानी ने निर्देश पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र क्रय करने वालों में, सोहित यादव उर्फ सच्चे लोहिया-वोट से पार्टी इण्टरनेशनल-2 सेट में, पारस यादव जनराज्य पार्टी एक सेट, राज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के लिए 4 सेट, अनिल कुमार चौहान आम जनता पार्टी सोसलिस्ट आजमगढ़ तीन सेट, रविन्द्र नाथ शर्मा मौलिक अधिकार पार्टी एक सेट, राम सिंह चौहान निर्दल एक सेट, राम बचन पु0 विदेशी निर्दल एक सेट, राकेश गोंड निर्दल एक सेट, राम बचन पुत्र रामदास- निर्दल एक सेट, राजीव निर्दल दो सेट, अनिरूद्ध राम पासी असंख्य समाज पार्टी एक सेट, अरूणेन्द्र कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी- तीन सेट, बद्री सिंह राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी दो सेट, पंकज कुमार यादव निर्दल दो सेट, राजू यादव निर्दल एक सेट, उमा शंकर सिंह निर्दल एक सेट, रेनू-निर्दल एक सेट, प्रकाश नारायन निर्दल दो सेट, मशहूद अहमद निर्दल एक सेट, सभाजीत सिंह बहुजन समाज पार्टी एक सेट, सुग्रीव चौहान राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट एक सेट, विजय कुमार निर्दल एक सेट, शशिधर सिंह निर्दल एक सेट में नामांकन पत्र क्रय किए। उधर लोकसभा क्षेत्र लालगंज के लिए कुल सात दावेदारों द्वारा 19 नामांकन पत्र क्रय किया गया। जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जितेन्द्र हरि पांडेय ने एक सेट, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी के रणवीर सिंह चौहान एक सेट, भारतीय जनता पार्टी के अभय तिवारी चार सेट, समाजवादी पार्टी के राम सेवक यादव चार सेट, बहुजन समाज पार्टी के नरेन्द्र सिंह ने चार सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम प्यारे ने चार सेट, जनता क्रान्ति पार्टी ने एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा।