स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। आंखों में थकान महसूस होना और जलन होना जैसे लक्षण आपकी आई हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं माने जा सकते हैं। क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन पर एक खास मोड की सेटिंग मिलती है। दरअसल हम यहां एंड्रॉइड फोन के डार्क मोड की बात कर रहे हैं।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। ऐसे में फोन से निकलने वाली तेज लाइट आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।
आंखों में थकान महसूस होना और जलन होना, जैसे लक्षण आपकी आई हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं माने जा सकते हैं।
क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन यूजर के लिए फोन पर एक खास मोड की सेटिंग मिलती है। दरअसल, हम यहां एंड्रॉइड फोन के डार्क मोड की बात कर रहे हैं।
स्मार्टफोन में क्या है डार्क मोड
डार्क मोड के साथ फोन का बैकग्राउंट लाइट से डार्क में बदल जाता है। फोन से आने वाली तेज रोशनी डार्क ब्लैक में बदल जाती है।
ऐसा होने के साथ ही तेज लाइट से आंखों में पड़ने वाला असर कम हो जाता है। आंखों को कम्फर्टेबल लगने वाली यह लाइट फोन की बैटरी खपत को भी रोकने का काम करती है।
एंड्रॉइड फोन में ऐसे इनेबल करें डार्क मोड
- हर फोन की सेटिंग कुछ अलग होती है। हालांकि, फोन में डार्क मोड को आप डिस्प्ले सेटिंग में ही पा सकते हैं।
- सबसे पहले फोन की सेटिंग पर आना होगा।
- अब Display & Brightness के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब डार्क मोड को इनेबल करना होगा।
- जैसे ही फोन को इस मोड पर इनेबल करते हैं फोन का बैकग्राउंट वाइट से ब्लैक हो जाता है।
नए ओएस अपडेट के साथ मिलेगी खास सुविधा
बता दें, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बहुत जल्द Android 15 ओएस अपडेट लाया जा रहा है। इस ओएस अपडेट के साथ डार्क मोड को हर ऐप के लिए ला रहा है।