जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया में,हादसे में साले की मौत जीजा घायल तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर। मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिकहुला के समीप, पिकअप की टक्कर से बाइक से घर लौट रहे, साले की मौत हो गई।जबकि,गोंडा जिला निवासी जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में, जुट गई। और घायल को इलाज के लिए, अस्पताल भेज दिया। बाइक सवार दोनों लोग हेलमेट नहीं पहने थे। अतरौलिया थाना के धनसिंहपुर निवासी शिवम सिंह (20) गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में, सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। दो दिन पूर्व परिवार से मिलने के लिए, घर आए थे। शुक्रवार की देर शाम गोंडा जिले के निधिपुरवा थाना के कौड़ियां निवासी जीजा कमलेश सिंह भी शिवम सिंह से मिलने के लिए आए थे। शनिवार की शाम शिवम सिंह के साथ बाइक से कमलेश सिंह धर्मशाला चौराहा स्थित बाजार में, कुछ जरूरी सामान खरीदने गए थे। रात लगभग आठ बजे जीजा और साले सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच सिकहुला गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। दोनों को अतरौलिया 100- शैय्या अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने शिवम सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल कमलेश सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में, कोहराम मच गया। मृतक दो भाई और पांच बहन में चौथे नंबर पर था।