कन्नूर। केरल में आम चुनाव के लिए मतदान से पहले कांग्रेस और माकपा नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। कन्नूर लोकसभा सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट व केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने एलडीएफ संयोजक ईपी जयराजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उन्होंने दावा किया कि जयराजन ने भाजपा में शामिल होने के लिए बातचीत की थी। हालांकि बात नहीं बन सकी। केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है।

जयराजन एमवी गोविंदन को सचिव बनाने से नाराज थे

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयराजन एमवी गोविंदन को सचिव बनाने से नाराज थे। वह राज्य सचिव बनना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने शोभा सुरेंद्रन के माध्यम से भाजपा में शामिल होने के लिए बातचीत की।

जयराजन को राज्यपाल पद का वादा किया गया

उन्होंने दावा किया बैठक में भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर व शोभा सुरेंद्रन भी बैठक में मौजूद थे और जयराजन को राज्यपाल पद का वादा किया गया था। हालांकि बैठक की जानकारी पर माकपा की धमकी के बाद जयराजन ने अपने कदम पीछे खींच लिए। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कुछ भी हो सकता है।