गुनौर- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. कुँवर महेन्द्र प्रताप सिंह जू देव की स्मृति में दो दिवसीय श्री चण्डी देवी के विराट मेला का शुभकामनाएं आज रविवार रात 8 बजे से किया जा रहा है जिसमें मीना भारती लोकगीत पार्टी द्वारा जबाबी लोकगीतों का कार्यक्रम डाँस एवं राई नृत्य का आयोजन किया जायेगा वही दूसरे दिन सोमवार को पं. श्री जयप्रकाश पटेरिया (आकाशवाणी छतरपुर) द्वारा बुन्देली लोकगीतों का भव्य आयोजन किया जायेगा। 

मेला का लगातार कई वर्षों से सफल आयोजन हीरा सिंह डिघौरा द्वारा कराया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि स्व. कुँवर महेन्द्र प्रताप सिंह जू देव द्वारा श्री चण्डी देवी के मेला की सुरुवात नवरात्रि की तेरस एवं चौथ को की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में दुकानों के साथ माता के जबारे, राई, लोकगीतों एवं डाँस का संगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर मेला का आनंद लेते आ रहे है यह क्षेत्र का एक मात्र ऐसा मेला है जो पूरी रात चलता है। 1986 में स्व. श्री कुँवर महेन्द्र सिंह जू देव का निधन हो जाने के बाद से इस परंपरा को चालू रखा उनके छोटे भाई हीरा सिंह डिघौरा द्वारा मेला का सुचारू रूप से आयोजन कराया जा रहा है वही जिले सहित क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेला में उपस्थित होने की अपील की है।