अगर आपका फोन समस्या पैदा कर रहा है और इसमें वायरस होने की आशंका है तो आज हम आपको बता की आप कैसे इसकी पहचान कर सकते हैं। इसके अलावा हम ये भी जानकारी साझा करेंगे कि आप कैसे अपने एड्रॉइंड और iOS डिवाइस से इन वारयस को रिमूव कर सकते हैं। आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं।
बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों के बीच बहुत से नए विकल्प खोल दिए है। मगर इसके साथ ही इससे जुड़े खतरे भी आसानी से लोगों तक पहुंच रहे हैं। अक्सर आपको साइबर सिक्योरिटी और मालवेयर जैसे खतरें के बारे में सुनाई देता है। ऐसे में अगर आपके फोन में वाररस आ गया है तो हम आपकी मदद करेंगे।
अब सवाल उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपके फ़ोन में वायरस है? मैलवेयर विशेषज्ञ आम तौर पर इस बात से सहमत हैं कि एंड्रॉइड और आईफोन पर वायरस बेहद दुर्लभ हैं, फोन में निश्चित रूप से अन्य प्रकार के मैलवेयर अधिक आसानी से आ सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी एंटीवारयस ऐप क इस्तेमाल करके इसकी जांच कर सकते हैं। चेक करने के बाद आप मैन्युअली वायरस से छुटकारा पाने सकते हैं। यहा हम आपको इसके तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं
फ मोड में डिवाइस को रीस्टार्ट करें
- इसके लिए पावर बटन को दबाकर रखें, फिर अपने फोन को सेफ मोड में रीस्टार्ट करने का विकल्प चुनें।
- आपके फोन के रीबूट होने के बाद आपको अपनी स्क्रीन के कोने में सेफ मोड दिखाई देगा।
एंड्रॉइड फोन से कैसे हटाएं वायरस
इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा, जिसकी मदद से आप आसानी से इन वायरस के छुटकारा पा सकते हैं।
Cache और Download को क्लीयर करें
- सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स में जाकर ऐप्स और नोटिफिकेशन पर जाएं और क्रोम चुनें।
- इसके बाद स्टोरेज और कैश मेनू में अपना कैश और स्टोरेज को साफ करें।