Huawei ने अपने ग्राहकों के लिए Huawei Pura 70 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने चार स्मार्टफोन मॉडल Pura 70 Pura 70 Pro Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया गया है। चारों ही फोन को कंपनी ने 50MP कैमरा के साथ पेश किया है। हालांकि फोन के कलर वेरिएंट और बैटरी स्पेक्स अलग-अलग हैं।
Huawei ने अपने ग्राहकों के लिए Pura 70 series लॉन्च कर दी है। कंपनी की यह सीरीज चीन में लॉन्च हुई है।
इस सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra को लॉन्च किया गया है। आइए जल्दी से Huawei Pura 70 Series पर एक नजर डाल लें-
Huawei Pura 70 Series
Pura 70
- HUAWEI Pura 70 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन Feather black, Cherry rose red, snowy white, ice crystal blue के साथ तीन वेरिएंट 12GB+1TB, 12GB+512GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है।
- फोन को 50MP मेन, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 12 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
- यह फोन 4900mAh बैटरी के साथ लाया गया है।