भारतीय बाजार में महंगी से लेकर कम बजट तक की कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें कई तरह के ट्रांसमिशन को दिया जाता है लेकिन अब लोग मैनुअल से ज्‍यादा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों को पसंद करते हैं। 10 लाख रुपये वाली हैचबैक की कीमत में किन कंपनियों की ओर से किस Automatic SUVs को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

अगर आप भी अपने लिए Automatic Suv खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन आपका बजट काफी कम है। तो हैचबैक कार की कीमत में किन पांच बेहतरीन एसयूवी (Cheapest Automatic SUVs) में से एक को खरीदा जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं

Maruti Fronx

मारुति की ओर से एसयूवी के तौर पर Fronx को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है। इसके AGS वेरिएंट को Delta और Delta Plus में दिया जाता है। जिसकी कीमत 8.87 लाख रुपये और 9.27 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है

Hyundai Exter

हुंडई भी अपनी सब फोर मीटर एसयूवी एक्‍सटर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT transmission) के विकल्‍प के साथ ऑफर करती है। कंपनी की इस एसयूवी के छह वेरिएंट्स में एएमटी का विकल्‍प दिया जाता है। इसके एएमटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके एएमटी टॉप वेरिएंट को 10.28 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Renault Kiger

रेनो भी अपनी कम कीमत वाली एसयूवी (Budget SUVs in India) Kiger को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ लाती है। इसके भी छह वेरिएंट में इस विकल्‍प को दिया जाता है। रेनो काइगर ऑटोमैटिक की कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.53 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के बीच है।