जनपद जौनपुर में,बेरहमी से हत्या बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी अनीस का।मालूम होकि जनपद जौनपुर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जेल जाते ही, उनके समर्थकों की हत्या होनी शुरू हो गई है। मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उनके बेहद करीबी। और कभी सुरक्षा में, लगे। रहने वाले अनीस को मौत के घाट उतार दिया। अनीस पर हमला सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में, हुआ। हत्या की सूचना मिलने के बाद धनंजय सिंह के समर्थक,और पुलिस प्रशासन जिला अस्पताल में, डटे रहे। लगभग सवा महीने से धनंजय सिंह जेल में बंद हैं। वहीं उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को बसपा ने अपना जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद धनंजय सिंह के समर्थक चुनावी तैयारी में, जुटे हुए थे। कि देर शाम उनको एक बुरी खबर मिली। बरसों से धनंजय सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले रीठी निवासी अनीस (45) कहीं से घर की तरफ आ रहे थे। गांव के पास पहले से ही घात लगाए बैठे युवकों ने, उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चर्चा है कि इस दौरान अनीस को गोली भी मारी गई। ताबड़तोड़ हमले में, अनीस वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने शोर सुना तो भाग कर मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। और अनीस वहीं तड़प रहे थे, किसी तरह उनको जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अनीस को मृत घोषित करने वाले चिकित्सक डॉ. पीके पांडेय ने बताया कि उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। गोली लगी है या नहीं ये एक्सरे में, ही साफ हो पाएगा। अनीस की हत्या की खबर पूरे जनपद जौनपुर में, आग की तरफ फैल गई। देखते ही देखते थोड़ी देर में, जनपद अस्पताल में, धनंजय सिंह के समर्थकों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधिकारी भी, अस्पताल पहुंचे। वहीं, एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने भी घटनास्थल का ज्यादा लिया। अनीस की हत्या के बाद पुलिस ने जब प्रारंभिक जांच शुरू की तो, उसमें वर्चस्व के लिए ही हत्या किए जाने की बात सामने आई है। एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनीस को गोली और धारदार हथियार से मौत की घाट उतारा गया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।