फोन में नेटवर्क को लेकर परेशानी झेलते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सिम पोर्ट करवाने से पहले फोन में कुछ सेटिंग्स को चेक किया जा सकता है। नेटवर्क को लेकर आ रही परेशानी ज्यादा आ रही है तो फोन को रिस्टार्ट करने की सलाह दी जाती है। फोन को रिस्टार्ट करने के साथ डिवाइस का पूरा सिस्टम रिफ्रेश हो जाता है।
स्मार्टफोन में खराब नेटवर्क की वजह से इंटरनेट से लेकर कॉलिंग तक सारे काम ठप पड़ जाते हैं। किसी एक नेटवर्क को लेकर यह परेशानी रोज आने लगे तो हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर दूसरे नेटवर्क के ऑप्शन पर जाने का मन बना लेता है।
फोन में नेटवर्क को लेकर परेशानी आ रही है और सिम पोर्ट करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी।
सिम पोर्ट करवाने से पहले कुछ सेटिंग को चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। इन सेटिंग के साथ कई स्थितियों में सिम पोर्ट करवाने की जरूरत खत्म हो जाती है।
सिम पोर्ट करवाने से पहले करें ये काम
नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट
बेहतर सिग्नल के लिए फोन की नेटवर्स सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। सेटिंग्स ऑप्शन पर जाकर Reset Network settings के ऑप्शन पर काम कर सकते हैं। इस सेटिंग के साथ लिंक्ड ब्लूटुथ, स्टोर वाई-फाई नेटवर्क सब रिमूव हो जाता है।