वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम फोन का दाम घटा दिया है। हम यहां Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाले OnePlus 11 5G की बात कर रहे हैं। इस फोन को कंपनी ने 56999 रुपये में लॉन्च किया था। पहले कंपनी ने इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था। अब दोबारा फोन पर एक और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
वनप्लस अपने स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम डिवाइस पेश करता है।
अगर आप भी वनप्लस के प्रीमियम फोन पसंद करते हैं तो ये नया आपके लिए ही जारी हुआ है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम फोन की कीमत कम कर दी है। लॉन्च के बाद से यह फोन 5000 रुपये सस्ता हो गया है।
कौन-सा फोन मिल रहा सस्ता
दरअसल, हम यहां OnePlus 11 की बात कर रहे हैं। इस फोन के 8GB RAM वेरिएंट को कंपनी ने शुरुआत में 56,999 रुपये में लॉन्च किया था।
इस फोन की कीमत पहले 2000 रुपये घटाई गई थी और अब 3000 रुपये और घटा दी गई है। इस हिसाब से OnePlus 11 के 8GB RAM वेरिएंट को ग्राहक अब केवल 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर में 3000 रुपये तक की बचत
इस डिस्काउंट के बाद बैंक ऑफर में फोन को और कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन की खरीदारी ICICI Bank Credit Cards से करते हैं तो 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Credit/Debit EMI ट्रांजेक्शन पर भी इस छूट को पा सकते हैं।