गुनौर (जीतेन्द्र रजक ) -: हिंदू नव वर्ष ,चैत्र नवरात्रि तथा रामनवमी की तैयारियां सलेहा नगर तथा क्षेत्र में जोरों से चल रही है ,सलेहा नगर को भगवा पताका ,बैनर ,पोस्टर, होर्डिंग तथा तोरणद्वार बनाकर नगर को आकर्षित ढंग से सजाकर रामनवमी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं , रामनवमी पर श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की संदेश सलेहा क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों गांवों में पहुंचाने तथा वहां के लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए गांवो में जाकर बैठकों का आयोजन कर उन्हें जागृत किया गया, तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने का आमंत्रण पत्र एवं हल्दी चावल दिया गया, इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक ढंग से मनाने के लिए 13 अप्रैल 2024 को हजारों दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में भगवा पताका लगा कर श्री राम के नारे का उद्घोष करते हुए वाहन यात्रा गंज से सलेहा, कटरा ,नया गांव ,पटना तमोली , छिजोरा , धरवारा आदि ग्रामों में निकाली गई , संदेश यात्रा का समापन निरंकार आश्राम में भगवान श्री जी की आरती एवं पूजन के साथ किया गया,जिसमें समस्त हिंदू संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों तथा ग्राम वासियों ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सहभागिता निभाई। 18अप्रैल को सलेहा नगर में विशाल भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जानी है जिसमें सभी लोग कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, जिससे यह कार्यक्रम और ही उत्साह के साथ आयोजित किया जा सके ,आज की इस वाहन रैली में चार पहिया , दोपहिया वाहन सुचारु रुप से से जन जागरण करते हुए रैली निकाली गई ,जिसने भी इस रैली को देखा और उनके कार्य की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने को कहा ,इस रैली का मार्गदर्शन नगर तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजन ,व्यापारी ,समाज सेवी ,जनप्रतिनिधियों तथा युवाओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।