पंचम वार्षिक लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति सम्मान दो मेधावी और गरीब छात्रों को प्रदान

गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचम वार्षिक लायन मुंगीलाल अग्रवाल के स्मृति सम्मान दो मेधावी और गरीब छात्रों को प्रदान किया गया । लायन मुंगीलाल अग्रवाल स्मृति भवन मोरान शाखा ज्येष्ठ नागरिक सम्मेलन के कार्यालय भवन में आज लायन अग्रवाल की प्रतीमा पर उनके भाई तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण बेड़िया ने माल्यार्पण, धुप दीप और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । लायन मुंगीलाल अग्रवाल को माहमारा राजस्व चक्राधिकारी इंडिका गोगोई, मोरान शाखा चाय मजदूर संघ के सचिव लखेश्वर तांती, मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था के अध्यक्ष मयूर बरुवा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके पश्चात स्मृतिरक्षा समिति के सचिव सुभीत कुमार छेत्री के संचालन में गरीब तथा मेधावी छात्र क्रमशः हिंगरीजान के देव कुमार शाहु तथा खुमटाई के आमिनुद्दिन आली को एककालीन आर्थिक मदद के साथ अभिनंदन पत्र, बैग, किताब, कलम आदि अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर अतिथियों ने लायन अग्रवाल के जीवन और समाजहित के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मोरान तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए बहुत कुछ किया था और अब उनके पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल तथा नाती देबेन अग्रवाल एवं हिमालय अग्रवाल उनके दिखाए पथ पर अग्रसर दिख रहे हैं । सभा में आहोम जातिय गणमंच के केन्द्रीय समिति के सचिव अकन भुयां, मोरान आंचलिक छात्र संस्था के अध्यक्ष सैल्य बोड़ा के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे । बताते चलें कि लायन अग्रवाल के परिवार के सौजन्य से लायन अग्रवाल के स्मृति में 2018 से स्मृति सम्मान मेधावी छात्रों को दी जा रही है । आयोजन के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए स्मृतिरक्षा समिति के अध्यक्ष मानिकराज कुवंर, सत्यनारायण अग्रवाल, देवकीनंदन अग्रवाल, संजीव बोरा ने लोगों और अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया ।