Infinix ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नई शुरुआत करते हुए अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन -Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी मिलती है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने पले ही इस फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आज यानी 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह सीरीज मैग्नेटिक चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है, जिसकारण ये ऐसा पहला एंड्रॉइंड मॉडल बन गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज  

इस सीरीज में दो चिपसेट दिए गए है, जिसमें से एक डेडिकेडेट चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए काम करता है।  

इस सीरीज में  में100W मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग है, जो डिवाइस को केवल 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। इसके अलावा डिवाइस में लो टैम्पेचर की भी सुविधा मिलती है। 

Infinix ने इस सीरीज के साथ 20W फास्ट चार्जिंग वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की भी सुविधा दी है।

ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए इस फोन में एआई चार्जिंग प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है। 

इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसकी अर्ली बर्ड सेल आज 12 बजे से ही लाइव कर दी है, जिसमें आप डिवाइस को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।