गौर ए गणगौर माता खोल किवाडी सहित लोकप्रिय राजस्थानी गणगौर गीतों से समस्त क्षेत्र भक्तिमय होने के साथ ही आज विसर्जन के साथ16दिवसीय गणगौर पर्व का समापन हुवा।

    गत 25मार्च को रंगोत्सव होली से शुरु 16दिवसीय शिव पार्वती पुजन का पर्व के दौरान सुहागन महिला और युवतीयां मिट्टी के शिव(गण)और देवी पार्वती (गौर)बना 16दिनों तक सुबह सांय को पुजा अर्चना कर सुहागन पति की लंबी उम्र और युवतीयां मनचाहा वर पाने की कामना करने के साथ ही देश समाज और अपने परिवार की मंगल कामना करती है।

     साथ ही आज गणगौर पर्व के अंतिम दिन प्रात:रोहा मारवाड़ी समाज की सुहागन महिला और युवतीयां गणगौर की पुजा अर्चना करने के साथ ही समस्त क्षेत्र लोकप्रिय राजस्थानी गणगौर गीतों से भक्तिमय बना दिया और सांय को महिला युवतीयां रोहा पुरानीचारिआली स्थित छठ पुजा घाट पर पहुंच गणगौर के विदाई गितों के साथ नम आँखों से प्रतिमा विसर्जन कर सौलह दिवसीय गणगौर पर्व का समापन किया।