जनपद जौनपुर तहसील केराकत विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम कटहरी पठखौली स्थित,प्राचीन हनुमान मंदिर से दुबारा दो घंट चोरी।मालूम होकि प्राचीन हनुमान मंदिर में,दों घंट 44 किलोग्राम का घंट था।ग्रामीणों का कहना है कि बिती रात दो घंट प्राचीन हनुमान मंदिर के द्वार पर टांगां गया था।जिसे चोरो ने दोनों घंट को निकाल ले गयें।वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह घटना बीते महीने भी मंदिर पर घंट की चोरी का मामला आया था।प्राचीन हनुमान मंदिर गोमती नदी तट गांव कटहरी पठखौली स्थित हैं।इस मामले को थाना केराकत सूचना दे दिया गया हैं।केराकत थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।वही नेरिटी ऐप के माध्यम से मोबाईल वार्तां के दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर पर घंट की चोरी के संबंध में,पुछ ताछ में, केराकत सर्किल सीओ महोदया प्रतिमा वर्मां ने बताई कि अभी हमें,जानकारी नही थीं।परन्तु तुरंत इस मामले में,कार्रावाई किया जाएगा।