देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti की ओर Hatchback Sedan MPV और SUV सेगमेंट में कई बेहतरीन विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। कंपनी की ओर से New Assembly line को शुरू किया गया है। जिससे कई गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। Maruti New Assembly Line को किस प्‍लांट में शुरू किया गया है। इसकी क्षमता क्‍या है। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की ओर से new assembly line को शुरू किया गया है। जिसके बाद कई कारों पर वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। कंपनी की ओर से किस प्‍लांट में नई असेंबली लाइन को शुरू किया गया है। इसकी क्षमता क्‍या है और किन गाड़ियों को यहां पर बनाया जाएगा। हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।

शुरू हुई Maruti Suzuki new assembly linerity_cf59dc614d93734ae55c6e33c9d31ffe.webpne

मारुति की ओर से new assembly line को मानेसर में शुरू किया गया है। हरियाणा के मानेसर में नई असेंबली लाइन के शुरू होने के बाद प्‍लांट की क्षमता एक लाख यूनिट्स तक बढ़ जाएगी। इसके साथ ही मानेसर प्‍लांट में कंपनी की सालाना प्रोडक्‍शन क्षमता भी बढ़ गई है। जबकि अभी तक इसकी क्षमता नौ लाख यूनिट्स तक थी। नई असेंबली लाइन से कंपनी की पहली गाड़ी के तौर पर Ertiga को रोल आउट किया गया।

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

इस मौके पर मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ Hisashi Takeuchi ने कहा कि मारुति सुजुकी भारत सरकार के दृष्टिकोण Make In India के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य अगले सात-आठ सालों में अपनी क्षमता को लगभग दोगुना कर 4 मिलियन वाहन प्रति वर्ष करना है। प्रति वर्ष 100,000 वाहनों की क्षमता में बढ़ोतरी इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है। हमारे ग्राहक तेजी से बढ़ते हैं और प्रति वर्ष 23.5 लाख यूनिट तक निर्माण करने की हमारी समग्र क्षमता में इससे बढ़ोतरी होती है।