नई दिल्ली। कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र को लेकर भाजपा कई दिनों से हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। पीएम मोदी से लेकर भाजपा के कई और शीर्ष नेता कांग्रेस के मेनिफेस्टो की तुलना मुस्लिम लीग के घोषणापत्र से कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। पार्टी ने भाजपा के इस बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने ईसी से पीएम मोदी के मुस्लिम लीग वाले बयान से लेकर कई मुद्दों पर शिकायत दर्ज कराई है।
इन मुद्दों पर दर्ज कराई शिकायत
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम के बयान के साथ पीएम के यूनिवर्सिटीज में लगे होर्डिंग्स की भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर जो तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार हैं, उनके हलफनामे में कई गलतियां हुई हैं और उसको लेकर भी शिकायत की गई है।
चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया। आयोग ने इस पर कहा कि वो इस मामले की जांच करेंगे और लीगल राय लेकर इसपर उचित कार्रवाई करेंगे।