जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपने दो स्‍कूटर और एक बाइक को हाल में अपडेट किया है। Yamaha की ओर से तीनों मॉडल्‍स में किस तरह के अपडेट्स को दिया है। इसके साथ ही इनकी कीमत क्‍या रखी गई है। आइए जानते हैं।

भारत में स्‍कूटर से लेकर सुपर बाइक्‍स को ऑफर करने वाली जापानी कंपनी Yamaha की ओर से तीन मॉडल्‍स को अपडेट किया गया है। कंपनी की ओर से अपडेट में किस तरह के फीचर्स और कलर स्‍कीम को दिया गया है। साथ ही इनकी कीमत क्‍या होगी, इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Yamaha ने किन मॉडल्‍स को किया अपडेट

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha की ओर से एक बाइक और दो स्‍कूटर को अपडेट किया गया है। कंपनी ने जिन स्‍कूटर को अपडेट किया है उनमें Fascino और Ray ZR के साथ ही MT 15 V2 बाइक भी शामिल है। इन तीनों मॉडल्‍स में कंपनी की ओर से नए रंग और ग्राफिक्‍स के साथ ही कुछ फीचर्स को भी दिया जा रहा है।

हुए यह बदलाव

कंपनी की ओर से इन तीनों मॉडल्‍स में जिन नए रंगों को दिया गया है, उनमें साइबर ग्रीन, मैट कॉपर, मेटेलिक वाइट, क्‍यान ब्‍लू, सिल्‍वर और मेटेलिक ब्‍लैक शामिल हैं। यामाहा ने MT-15 V2 के डीलक्‍स वेरिएंट में साइबर ग्रीन रंग को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हजार्ड लाइट्स फंक्‍शन को भी दिया गया है। वहीं Fascino स्‍कूटर में क्‍यान ब्‍लू, मैट कॉपर, सिल्‍वर और मेटेलिक वाइट जैसे रंगों को शामिल किया गया है। यह रंग डिस्‍क और ड्रम दोनों ही वेरिएंट में मिलेंगे, लेकिन मेटेलिक ब्‍लैक रंग को स्‍कूटर के ड्रम वेरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है।