क्या आपको कभी अपने वॉट्सऐप पर किसी एक खास कॉन्टैक्ट के लिए स्टेटस लगाने की जरूरत महसूस हुई है। क्या आप भी यही सोचते हैं कि वॉट्सऐप पर लगाया स्टेटस सभी को नजर आता है। अगर हां तो आप बिना दूसरे कॉन्टैक्ट को भनक लगे ऐसा कर सकते हैं। दरअसल वॉट्सऐप पर यूजर को WhatsApp Status Privacy फीचर मिलता है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। वॉट्सऐप के दुनिया भर में 2.7 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
आप भी फोन पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार पर्सनल वॉट्सऐप पर ऑफिस के काम की वजह से प्रोफेशनल लोगों को भी लिस्ट में ऐड करना पड़ता है। ऐसे में परेशानी तब आती है जब यूजर को स्टेटस लगाना हो।
वॉट्सऐप पर मिलता है ये खास फीचर
हालांकि, वॉट्सऐप यूजर की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए कंपनी की ओर से अलग-अलग फीचर्स पेश किए जाते हैं।
अब उदाहरण के लिए मान लें कि आपको अपने किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए वॉट्सऐप स्टेटस लगाना है तो ये काम बिना किसी को भनक लगे किया जा सकता है।
आप वॉट्सऐप स्टेटस प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल कर कॉन्टैक्ट के लिए स्टेटस लगा सकते हैं।
क्या है WhatsApp Status Privacy फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी के लिए स्टेटस प्राइवेसी फीचर पेश किया गया है। इस फीचर के साथ आप यह तय कर सकते हैं कि स्टेटस किन कॉन्टैक्ट को नजर आएगा।
आप अपने कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में से वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को चुनने या हटाने का काम कर सकते हैं।
किसी एक कॉन्टैक्ट के लिए ऐसे लगाएं स्टेटस
WhatsApp Status Privacy Feature में यूजर को तीन ऑप्शन मिलते हैं-