जनपद जौनपुर के थाना सुईथाकला में,एनडीए परीक्षा पास करके छात्र ने जनपद जौनपुर का किया नाम रोशन।मालूम होकि लकीरों से हटकर अपनी लीक खुद बनाते हैं।वही एकदिन सबके नजर में,मिसाल बनतें हैं।स्वय्म एवं खुद की बनाई हुई लकीर पर, चलने वाले ही सफलता का इतिहास लिखते हैं।क्षेत्रीय जनपद जौनपुर के निवासी युवाओं के लिए,अमय कुमार पांडेय प्रेरणास्रोत हैं।जो कहते हैं कि ग्रामीण अंचल गांव में,प्रतिभाए जन्म नहीं लेती हैं।केवल शहरों में,ही प्रतिभा का विकास होता हैं।ऐसा बिल्कुल नही हैं,प्रतिभाए कहीं भी किसी भी परिस्थिति में,उत्पन्न हो सकती हैं।तथा दब नही सकती हैं,व उभर कर सामने आ ही जाती हैं।बेशक विकट चुनौतियां व समस्याए। सामने क्यों न खड़ी हों,जो किस्मत का रोना रोते हैं,वह कभी भी मंजिल पर नहीं प्राप्त कर पाते,किन्तु हर चुनौतियों से सामना करते हुए। जो निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हैं।सफलता उन्ही को मिलती हैं।उक्त विचार सुईथाकला विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा0उमेश चंद्र तिवारी ने असैथापट्टी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र पांडेय के सुपुत्र अमय कुमार पांडेय के लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने पर बधाई देते हुए,प्रकट किये।बताते चलें कि परीक्षा में,अमय कुमार पांडेय 164वीं रैंक हासिल कियें।उनकी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरी हुई। उन्होने पिता अखिलेश चंद्र पांडेय माता सृष्टि पांडेय,छोटे बाबा प्रेमचंन्द्र पांडेय बड़े पिता ब्रह्मदेव पांडेय, जनार्दन पांडेय, सहित गुरूजनों को सफलता का श्रेय दिया हैं।इस उपलब्धि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ताराप्रणय तिवारी सहित क्षेत्र गणमान्य लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दी हैं।