इंस्टाग्राम यूजर हैं और दिन में कई-कई बार फोन खोलकर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने की आदत से परेशान हैं तो Instagram Quiet Mode आपके लिए ही है। इस खास मोड को इनेबल करने के साथ इंस्टाग्राम यूजर अपने दूसरे कामों में फोकस कर सकता है। इस सेटिंग को हर यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है। फीचर को रात के समय ऑन किया जा सकता है।
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हर दूसरा इंटरनेट यूजर किसी न किसी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हिस्सा है। इन प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला हो सकता है।
इंस्टाग्राम करता है डिस्टर्ब
क्या आप भी इंस्टाग्राम की वजह से किसी दूसरे काम पर फोकस करने में परेशानी झेलते हैं। क्या आपको भी बार-बार इंस्टाग्राम ओपन कर चेक और इस्तेमाल करने की आदत है।
अगर इन सवालों का जवाब हां है तो इस प्लेटफॉर्म पर क्वाइट मोड आपके लिए ही बना है।
इंस्टाग्राम क्वाइट मोड क्या है
सबसे पहले यही समझते हैं कि इंस्टाग्राम पर क्वाइट मोड आखिर है क्या। दरअसल, इस खास फीचर के साथ इंस्टाग्राम यूजर बिना ऐप की वजह से डिस्बर्ड हुए दूसरे कामों में फोकस कर सकता है।
इस मोड के साथ इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन म्यूट हो जाते हैं। इतना ही नहीं, यूजर का स्टेटस और ऑटो रिप्लाई भी in quite Mode के साथ अपडेट हो जाता है।
इस मोड को रात में या किसी दूसरे काम को करने के दौरान ऑन किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि फीचर ऑन होने से 10 मिनट पहले यूजर को रिमांडर मिल जाता है।
फोन में इंस्टाग्राम के साथ Quiet Mode को कैसे इनेबल करें
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
- अब बॉटम राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू आइकन पर टैप करना होगा।
- अब मेन्यू से Notifications पर टैप करना होगा।
- अब Quiet mode पर टैप करना होगा।