एयरटेल ने हाल में भारत में नया 869 रुपये का 5G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्लान में आपको 2GB दैनिक डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और बहुत से फायदे मिलते हैं। इस प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है जिसकी वैलिडिटी 3 महीने की होती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स मिलते हैं। इस लिस्ट में जियो, एयरटेल और वीआई को शामिल किया गया है। आज हम आपको एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे , जिसके साथ अनलिमिटेड डेटा और OTT का मजा भी मिलता है।

हम Airtel के 869 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में पेश किया गया है। ये एक 5G प्रीपेड प्लान है, जिसमें आपको 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार (मोबाइल)सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइये इसके बारे में जानते है।

869 रुपये का प्रीपेड प्लान

  • आपको बता दें कि 869 रुपये का प्रीपेड प्लान 839 रुपये के प्लान का एक्सटेंशन है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।
  • नए एयरटेल 869 रुपये के प्लान में आपको 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और 84 दिनों की वैधता मिलती है।
  • इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको डिज्नी+ हॉटस्टार (मोबाइल) की तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, बेसिक हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस मिलता है।
  • 869 रुपये के रिचार्ज प्लान का लाभ एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिया जा सकता है।
  •