जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज में,31लोगों का छःबीघे गेंहू के फसल जलकर हुई राख।सूत्रों के मुताबिक जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावे हिसामुद्दीनपुर स्थित,गेहूं के खेत में, अज्ञात कारणों से आग लगने के चलते 31,परिवारों की लगभग 6 बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क के पश्चिम तरफ खेत में, अचानक से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव के लोग। खेत की तरफ शोर मचाते हुए, दौड़े।और पास स्थित पोखरे से बाल्टी द्वारा पानी ले जाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। पंछुवा हवाओं के चलते आग काफी तेजी से फैल रही थी। शोर सुनकर आस पास के लोग, काफी संख्या में, मौके पर पहुंच गये। और आग बुझाने में, जुट गये। किन्तु आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था। बीच में, पोखरे का भीटा व सड़क आ जाने के कारण उसकी गति कुछ धीमी हुई तो, ग्रामीण आग बुझाने में, कामयाब हो गये। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस आग लगने की घटना में, मो० इस्माइल, मो० ईशराइल, सायरा बानो, लाल मोहम्मद, सलीम, आर मोहम्मद, गुड्डू, बबलू, सोनमती, नागेंद्र, दीनानाथ, दीपक, असलम, तस्लीम, हदीसुन्निशा, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद सलीम, मंगल मौर्य, भरत मौर्य, कमल मौर्य, शीला, कन्हैयालाल, मोहम्मद मंजूर, ताज मोहम्मद, खुद्दूस, साजिद, हसीना, बृजराज व साकिब सहित कुल 31 लोगों की फसल जल कर बर्बाद हो गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल समरजीत यादव ने बताया कि आगजनी की इस घटना में, कुल 31 लोगों की लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हुई है। करीब एक लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। पीड़ितों की सूची तैयार कर मदद हेतु शासन को भेजा जा रहा है।