पटना। लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही तमाम राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक पार्टी और अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए मैदान में कूद भी चुके हैं। भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे दिग्जजों को प्रचार का जिम्मा दिया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह के साथ ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, श्याम रजक उदय नारायण चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के नाम हैं।

बीते लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अकेले ही चुनाव मैदान में प्रचार का जिम्मा संभाल रखा था, लेकिन इस चुनाव लालू प्रसाद भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते दिखेंगे। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि वे कुछ ही जनसभाएं करेंगे।