वीवो ने बीते साल ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G पेश किया था। इस साल कंपनी ने भारत में Vivo Y200e 5G को लाने को लेकर एलान किया। इसी कड़ी में में अब कंपनी के Y200-series के एक नए स्मार्टफोन को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं। बीआईएस ने वीवो के नए फोन को अप्रूव किया है। इस फोन को V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
वीवो ने बीते साल ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G पेश किया था। इस साल कंपनी ने भारत में Vivo Y200e 5G को लाने को लेकर एलान किया।
इसी कड़ी में में अब कंपनी के Y200-series के एक नए स्मार्टफोन को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं। कंपनी बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y200 Pro 5G को पेश कर सकती है।
भारत में लॉन्च होने के मिल रहे संकेत
दरअसल, बीआईएस ने वीवो के एक नए फोन को अप्रूव किया है। इस फोन को V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
इतना ही नहीं, वीवो का यही फोन Vivo Y200 Pro 5G ब्रांडिंग के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और ब्लूटुथ एसआईसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।