DoT स्पेक्ट्रम नीलामी को 17 दिनों के लिए 6 जून तक के लिए टाल दिया है। इस तारीख 20 मई से बदलकर 6 जून कर दी गई है। मॉक नीलामी अब 13 और 14 मई के बजाय 3 जून को होगी। सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने बुधवार को बोली के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाले नोटिस में किए गए संशोधन के अनुसार स्पेक्ट्रम नीलामी को 17 दिनों के लिए 6 जून तक के लिए टाल दिया है।

विभाग ने बोलीदाताओं के लिए तरलता को आसान बनाने के लिए बैंक गारंटी और बयाना राशि जमा की गारंटी भी कम कर दी है।

संशोधन के अनुसार लोकसभा परिणामों की घोषणा के बाद लाइव नीलामी की शुरुआत की नई तारीख 20 मई से बदलकर 6 जून कर दी गई है। मॉक नीलामी अब 13 और 14 मई के बजाय 3 जून को होगी।

आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी

सरकार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर आठ स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

DoT ने पश्चिम बंगाल सर्कल में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में नीलामी के लिए ब्लॉकों की संख्या भी पहले प्रस्तावित 48 ब्लॉकों से घटाकर 44 कर दी है।

बैंक गारंटी के रूप में बयाना राशि जमा (ईएमडी) के लिए बैंक गारंटी की वैधता पहले प्रस्तावित 31 दिसंबर, 2024 के बजाय 30 सितंबर, 2024 तक कम अवधि के लिए वैध होगी।