नई दिल्ली। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव से पहले सीमाओं पर सुरक्षा का आकलन करने के लिए बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारियों और सीमाओं की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय एजेंसियों के साथ बैठक करेगा। चुनाव आयोग मुख्यालय में होने वाली इस बैठक के दौरान आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सीमा पर सतर्कता की समीक्षा की जाएगी।राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है। आपको बता दें कि भारत की सीमाएं पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और चीन से लगती हैं।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले EC की तैयारियां शुरू, सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ होगी बैठक
