जनपद आजमगढ़ में,नकली शराब एवं गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में,न्यायालय से फरार घोषित गैंगस्टर एक्ट एवं नकली शराब के कारोबार के मामले में, आरोपित दो लोगों के गृहक्षेत्र में, फूलपुर थाना पुलिस ने मुनादी कराते हुए, उनके घरों पर कुर्की की चेतावनी नोटिस चस्पा कर दिया। पवई थाने में, दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में, आरोपित फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेउंगा बरौली ग्राम निवासी शेख शहजाद के खिलाफ न्यायालय में उपस्थित न होने पर उस फरार घोषित करते हुए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की चेतावनी नोटिस जारी की गई है। सोमवार को फूलपुर कोतवाली पुलिस फरार चल रहे आरोपित के गृहक्षेत्र में डुगडुगी बजवाते हुए उसके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। इसी थाने की पुलिस ने सोमवार को नकली शराब के कारोबार में लिप्त वाराणसी जिले के चौक थाना अंतर्गत काशीपुरा विशेश्वरगंज निवासी रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार के खिलाफ न्यायालय से जारी कुर्की की चेतावनी नोटिस के साथ पहुंची। पुलिस ने आरोपित के गृहक्षेत्र में मुनादी कराते हुए उसके आवास पर कुर्की की चेतावनी नोटिस चस्पा कर दिया।