एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट कम है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कम कीमत पर भी सैमसंग का फोन खरीदा जा सकता है। दरअसल कंपनी ने पिछले दिनों ही भारत में Samsung Galaxy M14 4G को लॉन्च किया था। इस फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। फोन 9 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
10 हजार रुपये से कम बजट है और एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कम बजट में भी ब्रांड के ऑप्शन पर जाया जा सकता है।
जी हां, सैमसंग की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर भी मिड बजट में आने वाले फोन जैसे ही फीचर लोडेड डिवाइस को पेश करती है।
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy M14 4G की बात कर रहे हैं।
बता दें, ये 5G स्मार्टफोन नहीं है। घर में पैरेंट्स या किसी बुजुर्ग के लिए फोन तलाश रहे हैं तो ये डिवाइस खरीदा जा सकता है। दरअसल इस फोन को कंपनी ने भारत में बीते महीने ही लॉन्च किया है।
किन खूबियों के साथ आता है Samsung Galaxy M14 4G
प्रोसेसर- सैमसंग फोन Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आतै है।
डिस्प्ले- सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच एलसीडी स्क्रीन, इनफिनिटी-यू-शेप्ड नॉच और थिन चिन, FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
कैमरा- फोन 50MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस 13MP कैमरा के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- सैमसंग का यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के सा आता है।
बैटरी- सैमसंग का यह फोन 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
ओएस- सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर रन करता है।