Teams को 2017 में Office 365 फ्री में जोड़ा गया था और बाद में बिजनेस के लिए इसने Skype की जगह ले ली। कोविड 19 के दौरान माइक्रोसॉफ्ट टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण लोकप्रिय हुई थी। वर्तमान समय में प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स हैं। टीम और ऑफिस के अलग होने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा अपने ग्राहकों के M365 और O365 से टीमों को अलग कर रहे हैं।
यूरोपियन यूनियन (EU) ने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट पर टीम्स और ऑफिस के एक साथ होने के कारण जुर्माना लगाया था। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और ऑफिस बंडल 2020 से यूरोप में जांच के दायरे में है। लेकिन इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने ग्लोबली ऑफिस और टीम्स को अलग कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट (MSFT.O) ने नया टैब खोला है और कहा कि वह वैश्विक स्तर पर अपने चैट और वीडियो ऐप टीम्स को अपने ऑफिस से अलग से बेचेगा।
अलग होंगे टीम और ऑफिस
Teams को साल 2017 में Office 365 फ्री में जोड़ा गया और बाद में बिजनेस के लिए Skype की जगह ले ली। कोविड 19 के दौरान माइक्रोसॉफ्ट टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कारण लोकप्रिय हुई थी। वर्तमान समय में प्लेटफॉर्म के करोड़ों यूजर्स हैं। टीम और ऑफिस के अलग होने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए M365 और O365 से टीमों को अलग कर रहे हैं।