सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के साढ़ू शिरीष खरे 30 लाख रुपये नकद के साथ पकड़े गए। सिक्किम में विधानसभा चुनाव हो रहा है। सिक्किम में चेकपोस्ट पर रविवार को जांच के दौरान उनकी गाड़ी से 30 लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई।सिलीगुड़ी से सिक्किम जा रही कार से यह रकम ले जाई जा रही थी। वाहन खुद शिरीष खरे चला रहे थे। नकदी कहां ले जाई जा रही था, इसकी छानबीन हो रही है। आयकर विभाग भी जांच कर रहा है। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने इसे चुनाव में धनबल का इस्तेमाल बताते हुए चुनाव आयोग और प्रशासन से आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसडीएफ पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।