जनपद आजमगढ़ में,प्यार का इजहार पड़ा भारी खुलेआम पार्क में।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में, आये दिन सड़क से लेकर पार्क तक रील बनाने का फैशन जोरों से,चल रहा है। आज युवा पीढ़ी से लेकर, सभी इस क्षेत्र में, काफी अपना दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक युवती द्वारा लाइटरी गन के साथ सड़क पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया। हाथ में, हथियार होने के बावत जब पुलिस प्रशासन द्वारा युवती से पूछताछ की गयी तो, उसे लाइटर गन होने के बावत अपनी सफाई दी। ठीक आज उसी तरह एक युवक द्वारा खुलेआम तख्ती पर लिखकर प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया। आज शहर कोतवाली के नगर पालिका स्थित कुंवर सिंह पार्क में, एक युवक द्वारा युवती के वेष में, एक तख्ती पर ‘मैं विशाल की मा... हूं’ टैग करो लिखकर, अश्लीलता फैला रहा था। बता दें कि वह तख्ती लेकर पार्क में, बैठी महिलाओं के पास जाकर वीडियो बना रहा था। उक्त युवक पेपर के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहने हुए, था। जब कुछ लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो, हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में, ले लिया। इस दौरान उसके साथ वीडियोग्राफी कर रहा युवक मौका देखकर फरार हो गया।