नई दिल्ली। पूर्वांचल में आतंक का दूसरा नाम रहे माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेता मुख्तार की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। अब स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। स्वामी प्रसाद ने मुख्तार की मौत को स्वाभाविक न बताकर हत्या की साजिश होने का अंदेशा जताया है।स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, ''मुख्तार की मौत को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य एक्स पर लिखा, ''यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश प्रतीत होती है, पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटो बाद ही उनकी मौत, पारिवारिजनों द्वारा लगाए गए हत्या की साजिश की पुष्टि करती है।''
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पूरे घटनाक्रम की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
स्वामी प्रसाद ने आगे लिखा, ''पूरे घटनाक्रम की जांच मा. उच्च न्यायालय की देखरेख में होना चाहिए। यहां तक कि पोस्टमार्टम भी मा. उच्च न्यायालय के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके और थानों, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किए जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके।''