Infinix जाना माना ब्रांड है जो अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लाता है।अब कंपनी एक नया अपडेट लाई है। आपको बता दें कि इनफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट लेकर आया है। ये पहला एंड्रॉइड फोन है जिसमें ये सुविधा पेश की गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बीते कुछ सालों में Infinix ने स्मार्टफोन मार्केट में अपना स्थान बनाया है। कंपनी लगातार अपने बेस्ट फोन को लॉन्च करती जा रही है। फिलहाल कंपनी अपने नई सीरीज यानी Infinix Note 40 Pro सीरीज को मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि Infinix Note 40 Pro सीरीज भारत में अप्रैल में लॉन्च होने वाली है। मगर फ्लिपकार्ट पर इसके लैंडिंग पेज पर पहले से ही कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ गई है, जो आगामी नोट 40 प्रो 5G और नोट 40 प्रो+ 5G स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि ब्रांड ने पिछले साल नोट 30 सीरीज पर मल्टीपल और तेज चार्जिंग क्षमताओं को पेश किया गया था। अब Note 40 Pro के साथ इसे और बेहतर बनाया जा रहा है।
क्या है मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग?
- इस फोन में आपको 20W मैगचार्ज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक स्टेबल कनेक्शन देती है, जिससे तेज और अधिक कुशल चार्जिंग देती है।
- वहीं पहले से उपस्थित तकनीकी वायरलेस चार्जिंग इंडक्शन तकनीक का उपयोग करती है, जिससे चार्जिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए चार्जिंग पैड पर डिवाइस के सही प्लेसमेंट की जरूरत होती है।
- इन दोनों तरीकों में केबल की जरूरत नहीं होती हैं। चुंबकीय वायरलेस चार्जिंग अक्सर अपने सुरक्षित तंत्र और तेज चार्जिंग क्षमताओं के कारण अधिक सहज और यूजर को कस्टमाइज अनुभव देता है।
- अब तक Apple अपनी iPhone 12 सीरीज के बाद से अपने स्मार्टफोन पर MagSafe चार्जिंग ब्रांडिंग के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को पेश किया है, जो 2020 में शुरू हुआ।
- एंड्रॉइड फोन में ये सुविधा नहीं थी और आगामी Infinix Note 40 सीरीज पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें ये सपोर्ट दिया जाएगा।