नई दिल्ली। Dilip Ghosh Remarks on Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सफाई दी है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर कहा कि मैं नोटिस का जवाब दूंगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
BJP नेता दिलीप घोष ने दी सफाई
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि मेरी भाषा को लेकर आपत्ति जताई गई है। मेरी पार्टी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अगर ऐसा है तो मैं इसके लिए दुख व्यक्त करता हूं। पार्टी द्वारा जारी किए नोटिस का जवाब मैं आधिकारिक रूप से दूंगा।
मेरी ममता बनर्जी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं- दिलीप घोष
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह मेरा राजनीतिक बयान था, लेकिन मैं प्रश्न करूंगा कि आपकी पार्टी के नेता हमारे नेता सुवेंदू अधिकारी और उनके पिता को लेकर कई अपशब्द का प्रयोग कर चुके हैं, क्या उनका कोई मान-सम्मान नहीं है। TMC ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई। सुवेंदु अधिकारी एक पुरुष हैं, क्या इसलिए उनके लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्द पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई।