माना जा रहा है कि क्वालकम और मीडियाटेक के नेक्स्ट फ्लैगशिप चिप A18 Pro चिप को प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Geekbench 6 पर एपल A18 Pro चिप सिंगल कोर टेस्ट के साथ 3570 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है। वहीं चिपसेट का मल्टी कोर स्कोर 9310 पॉइंट्स रहा है। यह स्कोर A17 Pro चिपसेट को लेकर बेहतर है।
एपल अपने यूजर्स के लिए इस साल iPhone 16 लाइनअप को लाने जा रहा है। इसी कड़ी में रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी A18 Pro चिप के साथ ला रही है।
नया चिपसेट होगा पहले से बेहतर
अपकमिंग चिपसेट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सिंगल और मल्टी कोर परफोर्मेंस को लेकर सुधार पेश कर सकती है।
माना जा रहा है कि क्वालकम और मीडियाटेक के नेक्स्ट फ्लैगशिप चिप A18 Pro चिप को प्रतिस्पर्धा दे सकते हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Geekbench 6 पर एपल A18 Pro चिप सिंगल कोर टेस्ट के साथ 3570 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है। वहीं चिपसेट का मल्टी कोर स्कोर 9,310 पॉइंट्स रहा है।
यह स्कोर A17 Pro चिपसेट को लेकर बेहतर है। Phone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पेश किए गए A17 Pro चिपसेट के मुकाबले यह स्कोर सिंगल कोर में 23 प्रतिशत और मल्टीकोर में 28.66 प्रतिशत बेहतर है।
क्वालकम -मीडियाटेक के चिपसेट से मिल सकती है टक्कर
वहीं, एपल के अपकमिंग चिपसेट को लेकर क्वालकम का स्कोर देखें तो Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट सिंगल कोर में 2,845 पॉइन्टस और मल्टीकोर में 10,628 पॉइन्ट्स स्कोर कर पाया है।
इसी तरह MediaTek Dimensity 9400 चिप की बात करें तो यह सिंगल कोर में 2,776 पॉइन्ट्स और मल्टीकोर में 11,739 पाइन्ट्स स्कोर हासिल कर पाया है।