लुक्स के आधार पर देखें तो आगामी Kicks का डिजाइन Mitsubishi XForce से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। फ्रंट फेसिया और साइड प्रोफाइल भी इसी के समान दिखता है। इसमें एक्सफॉर्स इंस्पायर्ड ग्लासहाउस स्टायलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जापानी कार मेकर Nissan ने ग्लोबली अपने कार लाइनअप का विस्तार किया है। निर्माता ने New Nissan Kicks SUV को अनवील कर दिया है। अपकमिंग एसयूवी न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 से पहले वैश्विक स्तर पर अनवील की गई है।
इसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे साफ पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा है और मस्कूलर भी दिखता है। नई किक एसयूवी को सिंगल प्लेटफॉर्म पर बाजार में पेश किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
लुक्स के आधार पर देखें तो आगामी Kicks का डिजाइन Mitsubishi XForce से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। फ्रंट फेसिया और साइड प्रोफाइल भी इसी के समान दिखता है। इसमें एक्सफॉर्स इंस्पायर्ड ग्लासहाउस, स्टायलिश टैपरिंग रूफलाइन और DRL के साथ फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है।
इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, तस्वीर से पता चलता है कि इसमें मैट ब्लैक चंकी व्हील दिए गए हैं।