तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले में शुक्रवार को एक 19 वर्षीय लड़की ने अपने घर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कलवापल्ली निवासी बी वैष्णवी के रूप में हुई है, जो मंचेरियल में एक डिप्लोमा कोर्स में नामांकित थी।वैष्णवी ने हाल ही में क्लासरूम में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया था। जिसके बाद उसके शिक्षक ने इस बात को लेकर उसे खूब डांटा। इस घटना से वो काफी परेशान रहने लगी। इसके बाद 17 मार्च को जब वह कॉलेज से घर लौटी तो माता-पिता के काम पर जाने के बाद उसने अकेले में कीटनाशक खा लिया। उनके लौटने पर उसके पिता नरसिम्हुलु ने उसे बेहोश पाया और उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Telangana: टीचर ने सबके सामने डांटा तो छात्रा ने कीटनाशक खाकर दे दी जान, क्लासरूम में दोस्तों के साथ मनाई थी जन्मदिन
