ट्यूबरक्युलोसिस (Tuberculosis) यानी टीबी एक गंभीर बीमारी है जो दुनियाभर में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। हर साल इस बीमारी के 10 करोड़ लोग पीड़ित होते हैं और करीब 1.5 मिलियन लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल World TB Day मनाया जाता है।
यह बीमारी टीबी बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होता है। लोग आमतौर पर इसकी पहचान सही समय पर नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर परिणाम भुगनते पड़ते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो खास तरह की खांसी टीबी संक्रमण का संकेत हो सकती है। ऐसे में इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीबी की खांसी और सामान्य खांसी के बीच अंतर को जानने के लिए हमने दिल्ली के सीके बिड़ला हॉस्पिटल पल्मोनोलॉजिस्ट में डॉ. विकास मित्तल से बातचीत की-
नियमित खांसी से कैसे अलग टीबी की खांसी
नियमित खांसी से टीबी का पता के बारे में बताते हुए डॉक्टर विकास कहते हैं कि ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी) से जुड़ी खांसी को नियमित खांसी से अलग करने में कई प्रमुख कारक अहम भूमिका निभाते हैं। टीबी की खांसी आम तौर पर दो हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहती है और इसमें अक्सर थूक बाहर निकलता है, जिसमें कभी-कभी खून भी हो सकता है।
टीबी की खांसी
इसके अतिरिक्त, टीबी की खांसी कभी-कभी सूखी हो सकती है, लेकिम वे आमतौर पर टीबी के कुछ खास अन्य लक्षणों के साथ होती हैं। इन लक्षणों में सीने में दर्द शामिल है, जो TB pleurisy का संकेत है, जिसमें चेस्ट कैविटी में तरल पदार्थ जमा हो जाता है। साथ ही सांस फूलने की समस्या भी हो सकती है।
टीबी के अन्य लक्षण
रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं के अलावा, टीबी के कुछ और लक्षण भी नजर आते हैं, जिसमें बिना वजह वजन घटना, भूख न लगना और अक्सर पसीने के साथ बुखार, विशेष रूप से शाम के समय में आदि शामिल है। खांसी के साथ इन लक्षणों को पहचानना, विशेष रूप से जब लंबे समय तक थूक के साथ हो रही है, तो बिना देरी किए तुरंत टीबी की जांच कराए।