Kia India ने 1 अप्रैल से सभी मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी बढ़ोतरी करने का एलान किया है। Seltos Sonet और Carens जैसे मॉडल बेचने वाली ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि इस फैसले के पीछे की वजह कमोडिटी की कीमतें और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट में बढ़ोतरी है। किआ इंडिया ने कहा कि यह इस साल कंपनी द्वारा पहला मूल्य समायोजन है।
Kia India ने आज यानी गुरुवार के कहा है कि 1 अप्रैल, 2024 से उनक वाहन महंगे होने वाले हैं। अगले महीने की शुरुआत होते ही कंपनी की ओर से अपनी सभी कारों को मौजूदा कीमत के मुकाबले 3 प्रतिशत महंगा कर दिया जाएगा।
एकदम क्यों बढ़े दाम?
Seltos, Sonet और Carens जैसे मॉडल बेचने वाली ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि इस फैसले के पीछे की वजह कमोडिटी की कीमतें और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट में बढ़ोतरी है। किआ इंडिया ने कहा कि यह इस साल कंपनी द्वारा पहला मूल्य समायोजन है।
इस पर टिप्पणी करते हुए, किआ इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास करती है।
हरदीप सिंह बरार ने कहा-
हालांकि, कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती इनपुट लागत के कारण, हम आंशिक मूल्य वृद्धि लागू करने के लिए मजबूर हैं।