अगर आप एक नई टीवी खरीदें कि तैयारी कर रहे है और चाहते हैं कि आपको कम बजट में एक बहतरीन और बड़े साइज की टीवी मिल जाए तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम ऐसी टीवी के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50000 रुपये से कम है। इस टीवी की साइज 50 इंच है और लिस्ट में सैमसंग और एसर जैसे ब्रांड शामिल है।

स्मार्टफोन के इस समय में लोग अपना ज्यादातर समय इसे इस्तेमाल करने में चला जाता है। मगर अभी भी लोगों में टीवी को लेकर अलग क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी अपन् लिए नया टीवी खरीदना चाहते हैं, जो आपके बजट को भी प्रभावित करें और 50 इंच के आकार के साथ बेस्ट एक्सपीरियंस मिल सकें।

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही टीवी का विकल्प लाए है, जो 50 इंच के आकार में आते हैं और इनकी कीमत 50000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में सैमसंग, शाओमी और एसर जैसे ब्रांड्स शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Samsung 50 इंच क्रिस्टल आईस्मार्ट 4K अल्ट्रा एचडी टीवी

  • अगर आप एक अच्छा ब्रांड चाहते हैं तो सैमसंग अपने विश्वसनीय नाम के लिए जाना जाता है। क्रिस्टल आईस्मार्ट 4K अल्ट्रा एचडी के साथ आने वाला सैमसंग का ये टीवी 4K रिजॉल्यूशन, 50Hz रिफ्रेश रेट 50-इंच की स्क्रीन के साथ आता है।
  • इस टीवी में कई स्मार्ट सुविधाए है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लिए सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इसमें 3 HDMI, 1 USB पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है। इसमें 20W आउटपुट और एडेप्टिव साउंड के साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।
  • इस टीवी का स्मूथ डिजाइन, क्रिस्टल प्रोसेसर 4K और 3-साइड बेजल-लेस डिस्प्ले इसे बहुत खास बनाता है। कीमत की बात करें तो इसको अमेजन पर 42,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।
  • Xiaomi 125- 50 इंच X सीरीज 4K TV

    • इस डिवाइस कंपनी ने अमेजन पर 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Xiaomi 125 सेमी X सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एंड्रॉइड एलईडी टीवी है, जिसमें 4K रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 50-इंच की स्क्रीन मिलती है
    • इस टीवी के साथ आपको सिनेमेटिक अनुभव देता है, जिसमें आपको पैचवॉल 4 की विशेषता के साथ 10000+ ऐप्स की भी सुविधा मिलती है।
    • इस टीवी में 30W साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और DTS वर्चुअल के साथ इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलता है।