गोरखपुर : चिलुआताल थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बैजनाथपुर में गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे हैंडपंप में करंट उतरने की वजह से पानी लेने गई महिला चपेट में आ गई। उसे बचाने गई तीन अन्य महिलाएं भी झुलस गई। एक महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज जारी है।
चरगांवा ब्लॉक के ग्रामसभा बैजनाथपुर टोला औरहिया निवासी बरफी देवी (68) पत्नी स्व. जयनाथ गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे पानी लेने हैंडपंप पर गई थीं। पाइप में करंट उतरने की वजह से वह चपेट में आकर गिर गईं। उन्हें बचाने गई बीना देवी पत्नी रमेश साहनी, कौशल्या पत्नी जयहिन्द साहनी और इसरावती पत्नी जीतन साहनी भी झुलस गई। घायल बरफी को परिवारीज मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीना, कौशल्या एवं इसरावती को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
 
  
  
  
  
  
   
  