एक नया फोन खरीदने का मन है तो होली से पहले वनप्लस के एक खास फोन को खरीद सकते हैं। दरअसल हम यहां OnePlus 12R की बात कर रहे हैं। बीते दिन ही 20 मार्च 2024 को वनप्लस ने OnePlus 12R का 8GB+256GB वेरिएंट लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की आज पहली सेल हो रही है। सेल में फ्री बड्स में मिल रहे हैं।

 होली से पहले फ्री ईयरबड्स के साथ एक नया फोन खरीदा जा सकता है। अगर आप अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और नया डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है।

वनप्लस ने बीते दिन यानी 20 मार्च 2024 को ही अपने यूजर्स के लिए OnePlus 12R का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है।

इस नए वेरिएंट (8GB+256GB) की पहली सेल आज लाइव होने जा रही है। आइए जल्दी से फोन की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

OnePlus 12R के नए वेरिएंट की कीमत

OnePlus 12R पहले केवल दो वेरिएंट में मौजूद था। ग्राहक इस फोन की खरीदारी 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ ही कर पा रहे थे।

पहले 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ही ऑप्शन मिल रहा था। अब ज्यादा स्टोरेज का फायदा मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।

बैंक डिस्काउंट में सस्ता मिलेगा फोन

पहली सेल में फोन की खरीदारी करते हैं तो वनप्लस के इस फोन पर 1000 रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। फोन 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस कीमत पर फोन के साथ बड्स भी मिलेंगे। बता दें, ग्राहकों को यह डिस्काउंट ICICI Bank Card और OneCard के साथ मिल रहा है।

OnePlus 12R के स्पेक्स

प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म

वेरिएंट- 3

रैम और स्टोरेज- 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज

डिस्प्ले- 6.6 इंच Super AMOLED Display, FHD+ रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट

कैमरा- 50MP Sony IMX890+ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस+2MP मैक्रो लेंस 16MP फ्रंट लेंस

बैटरी- 5500mAh, 100W SUPERVOOC Charging Support

कलर- Cool Blue, Iron Gray और Electro Violet (Genshin Impact Edition)