तेजी से बिक रहा POCO X6 Pro परफॉर्मेंस मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कैमरा डिजाइन और बैटरी के मामले में सगमेंट में काफी आगे है। POCO X6 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra 4nm चिपसेट से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 67W चार्जर का सपोर्ट मिला हुआ है जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है।

फोन इस्तेमाल करने वाला ग्राहक फोन के बारे में इतनी जानकारी जरूर रखता है कि वह अपने लिए एक अच्छा फोन खरीद पाए। हालांकि, स्मार्टफोन खरीदने के बाद ग्राहक कुछ दिक्कतों का सामना करते हैं, जैसे समय गुजरने के साथ फोन का फास्ट न चलता, परफॉर्मेंस में गिरावट, फोन का हीट होना आदि।

ध्यान देने वाली बात है कि यह समस्या महंगे फोन में भी दिखाई देती है। लेकिन POCO X6 Pro इस मामले में बिलकुल अलग है। लगभग 25 हजार रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल है! इसकी खासियतों को टेक एक्सपर्ट कोनार्क त्यागी ने बहुत ही खूबसूरती से बताया है।

आप भी देखें वीडियो -

पीक परफॉर्मेंस को रखे बरकरार

POCO के फोन्स की खास बात हमेशा से परफॉर्मेंस रही है! और POCO X6 Pro उसका एक सबसे बेहतरीन उदाहरण है। बता दें कि POCO X6 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra 4nm चिपसेट से लैस है। यह प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 से ज्यादा पावरफुल है। इसकी तुलना Snapdragon 8+ Gen 2 से की जा रही है, जो 40 से 50 हजार रुपए की कीमत वाले फोन में इस्तेमाल किया जाता है।

POCO X6 Pro की खास बात यह है कि यह गर्म नहीं होता और लगातार अपनी पीक परफॉर्मेंस को बरकरार रखता है। दरअसल, इस फोन को दो महीने से ज्यादा तक इस्तेमाल किया गया, उसके बावजूद भी इसने पहले दिन की तरह सुपर स्मूथ परफॉम्रेंस दी।

इसके VC Cooling (5000 mm2) ने अच्छा काम किया, साथ ही UFS 4.0 and LPDRR5X सेगमेंट में यह फास्टेज स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W चार्जर का सपोर्ट मिला हुआ है, जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है।

Amoled पैनल के साथ बेस्ट डिस्प्ले

स्मार्टफोन ग्राहक के लिए प्रोसेसर के साथ-साथ डिस्प्ले भी मायने रखता है। और इस बार POCO ने परफॉर्मेंस के साथ-साथ डिस्प्ले में भी उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया है। POCO X6 Pro में 1.5K 12 Bit Flat Amoled पैनल के साथ बेस्ट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो गेमिंग के लिए अच्छा माना जाता है।

इस डिस्प्ले को Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है, जिससे कलर वाइब्रेंट दिखाई देते हैं और आउटडोर में विजिबल भी है। इसके अलावा इसमें Dolby Atmos का साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। POCO X6 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन 3 कलर्स येलो, रेसिंग ग्रे और स्पेक्टर ब्लैक में उपलब्ध है। इसका येलो वेरिएंट प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन के साथ आता है, जो काफी खूबसूरत डिजाइन है। जो यूजर इसे रोजाना के टास्क या हेवी यूजेस के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो इस फोन पर बिना किसी हिचकिचाहट के विचार कर सकते हैं।