इनफिनिक्स ने हाल ही में Infinix Note 40 Pro 5G Series को ग्लोबली लॉन्च किया है। इस पावरफुल सीरीज को कंपनी भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने Infinix Note 40 Pro 5G Series को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने नए फोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी दे दी है।

इनफिनिक्स Infinix Note 40 Pro 5G series को भारत में लाने जा रही है। जी हां, इस लेटेस्ट सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि नए डिवाइस भारतीय ग्राहकों के लिए भी लाए जा रहे हैं।

भारत में कब लॉन्च होंगे फोन

Infinix Note 40 Pro 5G series को भारत में अगले महीने अप्रैल में लाया जा रहा है। इनफिनिक्स के नए फोन ऑल राउंड फास्टचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ लाए जा रहे हैं।

स टेक्नोलॉजी के साथ फोन 20W वायरलेस मैग चार्जिंग की खूबी के साथ आ रहे हैं। इतना ही नहीं, फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

यानी इन फोन की मदद से यूजर्स किसी दूसरे फोन को भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे। फोन के बैक में केस के साथ मैग्नेटिक पावर बैंक MagPower की सुविधा भी मिलने वाली है।

क्यों खास है इनफिनिक्स के नए फोन

बता दें, Note 40 Pro और Pro+ को कंपनी इनफिनिक्स के पहले सेल्फ-डेवलप्ड चिप (Cheetah X1 chip) के साथ लेकर आई है।